Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद, शाहपुर नपं की लापरवाही से हुआ...

भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद, शाहपुर नपं की लापरवाही से हुआ कबाड़

शाहपुर नगर पंचायत के बनाही रोड, NH- 84 स्थित बड़ी मठिया व स्टेट बैंक के समीप लगाई गई यह वाटर एटीएम अब डिब्बा हो गया है।

Water ATM: शाहपुर नगर पंचायत के बनाही रोड, NH- 84 स्थित बड़ी मठिया व स्टेट बैंक के समीप लगाई गई यह वाटर एटीएम अब डिब्बा हो गया है।

  • हाइलाइट :- Water ATM
    • भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बन्द पड़े है, नगर पंचायत कोई सुध नहीं ले रहा है
    • ना तो वाटर एटीएम चल रहा हैं ना ही लोगों को शुद्घ पानी मिल रहा है

आरा/शाहपुर: भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिले के शाहपुर नपं में लाखों रुपए खर्च कर वाटर एटीएम लगाए गए थे ताकि गर्मी में लोगों को आसानी से शुद्ध पानी मिल सके। लेकिन शहर में अलग अलग जगहों में लगाए गए सभी वाटर एटीम बंद पड़े हैं, जिसके चलते जरूरतमंदों को पानी के लिए या तो भटकना पड़ रहा है या फिर दुकानों से पानी बॉटल खरीदकर पीना पड़ रहा है।

नगर पंचायत शाहपुर में दो साल पहले लगी वाटर एटीएम बंद पड़ी है। नगर प्रशासन द्वारा नगर में लोगों को शुद्घ पेयजल की सुविधा देने की मंशा से यह वाटर एटीएम लगाई गई थी। पर मेंटेनेंस के अभाव में लाखों रुपए की लागत से नगर के बनाही रोड, NH- 84 स्थित बड़ी मठिया व स्टेट बैंक के समीप लगाई गई यह वाटर एटीएम अब डिब्बा हो गया है।

वाटर एटीएम की नई नवेली मशीन बंद पड़ी हैं। जिससे लोगों को शुद्घ पेय जल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर पंचायत कोई सुध नहीं ले रहा है। भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बन्द पड़े है। जो कि यह दर्शाता है कि जिस मंशा से नगर प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च वाटर एटीएम लगाई गई उसकी धरातल पर क्या हकीकत है।

नगर प्रशासन ने शाहपुर में पहली बार वाटर एटीएम मशीन लगाने के प्रोजेक्ट पर काम किया था, और वर्ष 2021-22 में शाहपुर नपं में प्रस्ताव लाने के बाद इस पर स्वीकृति दी गई थी। इस दौरान प्रोजेक्ट पर लाखों रुपए खर्च कर इसकी शुरुआत की गई थी। मगर कुछ ही दिन बाद सता बदलते ही अनदेखी के कारण वाटर एटीएम मशीन की देखरेख बंद हो गई। जिसके बाद पिछले करीब एक साल से बंद पड़ी है। इस मशीन को चालू करना जरुरी नहीं समझा जा रहा। अब हालात यह हैं कि ना तो वाटर एटीएम चल रहा हैं ना ही लोगों को शुद्घ पानी मिल रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular