Water supply: शाहपुर नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण दलित बस्ती में जलापूर्ति की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
- हाइलाइट :- Water supply
- नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या 04 दलित बस्ती का हाल- बेहाल
- वाटर टंकी जलमीनार का नहीं हुआ निर्माण, समय से जलापूर्ति बाधित
आरा/शाहपुर: नगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 दलित बस्ती में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति है। हर घर नल जल योजना को सही तरीके से चालू नहीं कराया जा सका है। नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण दलित बस्ती की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। भीषण गर्मी में इस साल जब वाटर लेवल लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में यह योजना काफी उपयोगी साबित हो सकता है, लेकिन इसे चालू कराने के प्रति नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है।
बता दें की नगर के वार्ड संख्या 04 दलित बस्ती में लगभग तीन साल पहले काम शुरू हुआ। हर घर नल पहुंचा दिया गया है, लेकीन वाटर टंकी जलमिनार नहीं रहने के कारण पानी की आपूर्ति समय से नहीं हो पा रही है। यहां पर निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध रहने के बाद भी केवल बोरिंग लगा दिया गया। वाटर टंकी जलमीनार का निर्माण नहीं किया गया है।
इधर, शाहपुर नगर पंचायत से वाटर टंकी जलमिनार निर्माण की निविदा व संवेदक से एग्रीमेंट का समय लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है। समय सीमा लगभग समाप्त होने को है बावजूद संवेदक द्वारा यहां पर काम शुरू भी नहीं किया गया है। जिस कारण वार्ड 04 दलित बस्ती की बड़ी आबादी को समय से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। कनिये अभियंता का मोबाइल आउट ऑफ कवरेज एरिया बोलता है। कार्यपालक पदाधिकारी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते है। इस भीषण गर्मी में नगर के वार्ड-04 दलित बस्ती में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति है।