Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा के दो मंत्री फिर भी हॉस्पिटल के हलात बदतर क्यों-अनवर आलम

आरा के दो मंत्री फिर भी हॉस्पिटल के हलात बदतर क्यों-अनवर आलम

Anwar Alam ने कहा Covid के मरीज़ों के साथ अन्य पेसेंट को रखना कहा तक उचित है?

शर्मनाक: राज्य एवं केंद्र में है आरा के मंत्री फिर भी हॉस्पिटल के हलात बदतर

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिला अंतर्गत आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक जनाब अनवर आलम (Anwar Alam) ने अपनी जान की परवाह किये बिना इस बड़ी आफ़त के बीच आज आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पूर्व विधायक ने स्थित पर नराजगी जतायी एवं कहा कि महिला वार्ड में डॉक्टर नहीं बच्चा वार्ड में डॉक्टर नहीं इमर्जेन्सी के बाहर मरीज़ को धूप में रखा गया है। Covid के मरीज़ों के साथ अन्य पेसेंट को रखना कहा तक उचित है।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

BK


अनवर आलम कहा कि मैंने आज तक किसी की भी आलोचना नहीं की है पर इस आरा की धरती ने एक नहीं बल्कि 2 मंत्री दिया हो उस आरा के सदर अस्पताल का ये हाल “शर्म नाक” है। राजद के पूर्व विधायक अनवर आलम ने आरा से केंद्र और राज्य में बने मंत्रियों पर निशाना साधते कहा कि मंत्री रहते आरा सदर अस्पताल का ये हाल “शर्मनाक”

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular