Thursday, February 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsक्या राजद लगाएगी हैट्रिक? शाहपुर विधानसभा से जीत का दावा

क्या राजद लगाएगी हैट्रिक? शाहपुर विधानसभा से जीत का दावा

Shahpur assembly constituency: भाजपा नेता राकेश ओझा ने शाहपुर विधानसभा से लालटेन बुझाने और कमल खिलाने का ऐलान कर दिया है। वही शाहपुर राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा की लालटेन को बुझाना असंभव बात है शाहपुर विधानसभा में।

Shahpur assembly constituency: भाजपा नेता राकेश ओझा ने शाहपुर विधानसभा से लालटेन बुझाने और कमल खिलाने का ऐलान कर दिया है। वही शाहपुर राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा की लालटेन को बुझाना असंभव बात है शाहपुर विधानसभा में।

  • हाइलाइट्स:Shahpur assembly constituency
    • क्या शाहपुर विधानसभा से जीत की हैट्रिक बनाएंगे राहुल तिवारी ?
    • मुन्ना पांडे बोले: जीत की हैट्रिक के साथ विधानसभा में कदम रखेंगे राहुल तिवारी
    • भाजपा नेता अंकित पांडेय ने कहा कि जीत की हैट्रिक, केवल एक सपना न रह जाए

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक राहुल तिवारी की जीत को लेकर एक बहुत बड़ा दावा प्रखंड राजद के पूर्व प्रवक्ता मुन्ना पांडेय ने कर दी है। मुन्ना पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शाहपुर विधानसभा में राहुल तिवारी जीत की हैट्रिक लगाएंगे। उनकी बातों में न केवल आत्मविश्वास है, बल्कि जीत को लेकर जो उम्मीदें जताई हैं। यह हर एक राजद समर्थक के दिलों में एक नई उमंग के साथ आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है।

मुन्ना पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राहुल तिवारी की राजनीति में एंट्री और लगातार दो बार की जीत ने शाहपुर में एक नई हवा को जन्म दिया है। उन्होंने हमेशा लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता दी है और सभी समुदायों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। लोगों में राहुल तिवारी के प्रति जो विश्वास बना है, इस वजह से यह सुनिश्चित है कि वे हारेंगे नहीं, बल्कि जीत की हैट्रिक के साथ विधानसभा में कदम रखेंगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मुन्ना पांडे ने कहा कि यदि हम शाहपुर विधानसभा की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें, तो इस क्षेत्र ने पहले कई बार राजनीतिक उथल-पुथल देखी है। लेकिन इस बार शाहपुर विधानसभा के हर कोने में गूंजती जनता की आवाज में राहुल तिवारी की लहर दिखाई दे रही है। इस बार हर एक वोट, हर एक समर्थक और हर एक आवाज मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि विजय की यह कहानी एक हैट्रिक स्थापित करे।

इधर, भाजपा नेता अंकित पांडेय ने कहा कि जीत की हैट्रिक बनाना केवल एक सपना न रह जाए। लोकतंत्र की ताकत जनता में ही बसी है। चुनाव केवल उम्मीदवारों की लड़ाई नहीं, बल्कि यह समुदाय के लोगों की इच्छाओं की भी अभिव्यक्ति है। जनता की ताकत से शाहपुर विधानसभा में एक नई उड़ान देखने को मिलेगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular