Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरसब्जी के खेत में मवेशी चराने के विवाद में महिला को मारी...

सब्जी के खेत में मवेशी चराने के विवाद में महिला को मारी गोली

आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा महिला का इलाज

भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार की शाम सब्जी के खेत में मवेशी चराने के विवाद में एक महिला को गोली (Woman shot) मार दी गयी। गोली उसके हाथ में लगी है, जिससे वह गंभीर जख्मी हो गई। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार की शाम की घटना

कोईलवर थाना के फरहंगपुर बांध के पास लूट की साजिश करते पकड़े गये अपराधी

गोली से जख्मी महिला (Woman shot) राजपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी की पत्नी मीना देवी है। जख्मी ने बताया कि गांव में ही उसके बगलगीर गुप्तेश्वर चौधरी ने अपने दरवाजे पर सब्जी की खेती की है। बोया है। करीब 15 दिन पूर्व उसकी मवेशी सब्जी के खेत में चली गयी थी। इसको लेकर विवाद हुआ था, लेकिन तब बात खत्म हो गई।

मंगलवार की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। उसी बीच विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। इसके बाद गुप्तेश्वर चौधरी गाली-गलौज करते हुए उसके दरवाजे पर आये और गोली (Woman shot) चला दी। इससे वह जख्मी हो गई।गोली उसकी हाथ में लगकर पैर से स्पर्श कर निकल गई।जिससे उसकी दाहिने हाथ और दाहिने पैर जख्मी हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई घटना

विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?

- Advertisment -

Most Popular