Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeराजनीततेजस्वी ने कहा महिला आरक्षण 33 प्रतिशत नहीं बल्कि 50 प्रतिशत हो

तेजस्वी ने कहा महिला आरक्षण 33 प्रतिशत नहीं बल्कि 50 प्रतिशत हो

Women’s Reservation – Tejashwi Yadav: लोकसभा में आरक्षण बिल पास हो गया। राज्यसभा में इस बिल पर आज चर्चा हुई। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया X पर गुरुवार को लिखा है कि ओबीसी लड़ाका वर्ग है। मोदी सरकार अच्छे से जान लें अगर बीजेपी ने देश की 60 फीसदी ओबीसी आबादी का हक खाने का दुःसाहस किया तो ओबीसी इनकी ईंट से ईंट बजा देगा। Women’s Reservation – Tejashwi Yadav तेजस्वी ने आगे लिखा है कि हमारी दशकों से मांग रही है कि महिला आरक्षण 33 प्रतिशत नहीं बल्कि 50 प्रतिशत हो और इसे तुरंत लागू किया जाए तथा इसमें एससी एसटी ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण रहे।

इस बीच आरजेडी ने राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने की मांग करते हुए कहा कि इस विधेयक के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर उच्च सदन में चर्चा में भाग लेते हुए आरजेडी के मनोज झा ने यह मांग की। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में कई क्षण ऐसे आते हैं जब ‘हां’ और ‘ना’ कहना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह विषय देश के इतिहास से जुड़ा हुआ है।

वहीं दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि हमलोग तो शुरु से चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पास हो। यह लोकसभा में पारित हो गया है। महिला आरक्षण जल्द लागू करना चाहिए। इन्होंने जनगणना नहीं कराई है, इसलिए इसमें देरी होगी। इसलिए यह कार्य (जनगणना) और तेजी से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह से इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द महिलाओं को इसका लाभ मिले। हमने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular