Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनकलानवरात्रि में रागों व बंदिशों से भगवती की हुई आराधना

नवरात्रि में रागों व बंदिशों से भगवती की हुई आराधना

Navratri – युवा गायक रवि व गायिका श्रेया ने सुरो से समा बांधा

आरा। Navratri शारदीय नवरात्र में रागों व बंदिशों से भगवती की आराधना की गई। इस दौरान युवा गायक रवि व गायिका श्रेया ने सुरो से समा बांधा। मां दुर्गा की आराधना राग भोपाली से करते हुए रवि व श्रेया ने एकताल में निबद्ध बंदिश “दुर्गेवानी दुष्ट दलन संहारीणी” प्रस्तुत किया। नवरात्रि के अवसर पर स्थानीय महाजन टोली स्थित शिवादि क्लासिस सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक में शास्त्रीय गायिका विमला देवी के शिष्य रवि व शिष्या श्रेया की गायकी, दानेदार तान व स्वरो की माधुर्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस Navratri प्रस्तुति में सरगम और आलाप की युगलबंदी ने नवरात्रि के इस उत्सव को सुर के महोत्सव का रंग दिया। कार्यक्रम में विनय सिंह ने स्वतंत्र तबला वादन में उठान कायदा इत्यादि सुनाकर सबका मन मोह लिया। शास्त्रीय गायिका विदुषी विमला देवी ने राग दुर्गा प्रस्तुत किया। गुरु बक्शी विकास ने राग दरबारी में माता की बंदिश को प्रस्तुत किया। वहीं कथक नर्तक अमित कुमार, नृत्यांगना सोनम कुमारी व हर्षिता विक्रम की नृत्य प्रस्तुति आकर्षक रही।

Navratri कार्यक्रम का समापन युवा गायक रोहित कुमार के पारंपरिक देवी गीत से हुआ। अपनी मखमली आवाज की जादू से रोहित ने खूब तालियां बटोरी। युवा तबला वादक सूरज कांत पांडेय के तबला वादन व संगत ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। इस अवसर पर गुरु बक्शी विकास ने कहा कि शास्त्रीय संगीत जगत में आरा का नाम चतुर्दिक व्याप्त है। वर्तमान में युवाओं के परिश्रम और शास्त्रीय संगीत में रुझान को देखते हुए संगीत के सुखद भविष्य की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में रौशन कुमार, नंदिता कुमारी, रोहन कुमार समेत कई कलाकार उपस्थित थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular