Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसरेराह युवक को ब्लेड मार किया जख्मी,अठन्नी चवन्नी नामजद

सरेराह युवक को ब्लेड मार किया जख्मी,अठन्नी चवन्नी नामजद

खबरे आपकी Young man injured आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप शनिवार की दोपहर ब्लेड से मारकर एक युवक को जख्मी कर दिया गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित नारायण कॉलोनी निवासी मुकेश तिवारी है। इधर, जख्मी मुकेश तिवारी ने बताया कि वह बाइक से शीशमहल चौक स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था। इसी बीच सिंडिकेट के समीप अठन्नी यादव अपने एक अन्य साथी से साथ उसे घेरकर उसे ब्लेड से मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गया।

जख्मी युवक ने अठन्नी यादव पर मारपीट के बाद पैसे छीनने आरोप लगाया है। इस सिलसिले में जख्मी द्वारा अठन्नी यादव एवं चवन्नी यादव को नामजद बनाते हुए पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित

भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular