Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsयूथ एवं इको क्लब के तहत विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

यूथ एवं इको क्लब के तहत विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

Youth and Eco Club Gundi: बड़हरा प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय गुंडी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा:  खबरे आपकी बड़हरा प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुंडी में यूथ एवं इको क्लब के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में इसका पुनर्गठन किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यूथ क्लब के तहत बच्चो में जीवन जीने की कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा तनाव कम एवं संकोच जैसे मनोविकारों को दूर कर सोच में लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से यूथ क्लब की स्थापना की गई है।

इको क्लब के बच्चे अपने आसपास के पर्यावरण जैसे जैव विविधता के प्रति जागरुक एवं संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं प्रोजेक्टस पर कार्य करने के लिए क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से इको क्लब की स्थापना की है, जिसके तहत आज विद्यालय में प्राथमिक मध्य शिक्षा के पांच सदन एवं माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए पांच सदन का पुनर्गठन किया गया।

Youth and Eco Club Gundi: प्रधानाध्यापक मोहम्मद खुर्शीद आलम ने लगाए पौधे

विद्यालय संस्था प्रधान यूथ एवं इको क्लब प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया तथा विद्यालय को इको फ्रेंडली करने पर जोर दिया। उपस्थित लोगों में विद्यालय के शिक्षक प्रभु जी प्रसाद, जयराम सिंह, राणा प्रताप, मोहम्मद हुसैन, सुषमा कुमारी, पुजा कुमारी, कुमारी पूजा, राधिका कुमारी, रूबी कुमारी तथा माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख शिक्षक संतोष कुमार सिंह, किरण कुमारी, धीरज कुमार, अनिल कुमार, रामबंधू सुधाकर, एवं रात्रि प्रहरी लाल बाबू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular