Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsसंदिग्ध स्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

संदिग्ध स्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

आरा शहर के करमन टोला में रविवार को संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गयी। बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक चंदन कुमार बताया जा रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह घर से नाश्ता करने के बाद बाजार गया था। दोपहर में बाजार से वापस घर लौटा, तो उसकी हालत काफी बिगड़ गई। परिजनों द्वारा की गयी पूछताछ में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आयी। उसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया।

आराः सदर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिले उपयोग किए हुए पीपीई किट

प्रारंभिक इलाज के बाद हालत देख डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये। परिजनों का फर्दबयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत तीन वर्षों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज कराया जा रहा था।

बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

संदिग्ध स्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular