आरा शहर के करमन टोला में रविवार को संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गयी। बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक चंदन कुमार बताया जा रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह घर से नाश्ता करने के बाद बाजार गया था। दोपहर में बाजार से वापस घर लौटा, तो उसकी हालत काफी बिगड़ गई। परिजनों द्वारा की गयी पूछताछ में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आयी। उसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया।
आराः सदर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिले उपयोग किए हुए पीपीई किट
प्रारंभिक इलाज के बाद हालत देख डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये। परिजनों का फर्दबयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत तीन वर्षों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज कराया जा रहा था।
बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला