Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
HomeNewsबाइक एवं मालवाहक ऑटो की टक्कर में युवक की मौत-दो जख्मी

बाइक एवं मालवाहक ऑटो की टक्कर में युवक की मौत-दो जख्मी

करनामेंपुर ओपी के माधोपुर बाजार के समीप घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत कारनामेपुर-लालू डेरा पथ पर माधोपुर बाजार के समीप बाइक एवं मालवाहक ऑटो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे है।

सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

पुलिस के अनुसार मृतक कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के महुआर गांव निवासी विशेश्वर यादव का पुत्र पंकज यादव (25) है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लालू डेरा के तरफ जा रहे थे। इसी बीच कारनामेपुर की तरफ से आ रही थी मालवाहक आॅटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें पंकज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आराः सदर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिले उपयोग किए हुए पीपीई किट

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai

जबकी दो अन्य जख्मी लोगो को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया। ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular