सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
इलाज के दौरान पटना के एम्स में मंगलवार की देर रात तोड़ा दम
जख्मी दूसरे दोस्त का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह घटी थी घटना
आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना एम्स में मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के सेवथा गांव निवासी रंजन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में अपने मकान में रहता था। बता दें कि उसी गांव के संजय कुमार का 15 वर्षीय पुत्र व उसका दोस्त सौरभ कुमार का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा चल रहा था और उसका परीक्षा केंद्र उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपाली स्थित एक स्कूल में पड़ा था। मंगलवार की सुबह जब वह अपने दोस्त सौरभ कुमार को बाइक से लेकर उसे परीक्षा केंद्र पर छोड़ने बामपाली जा रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों बाइक से गिरकर जख्मी हो गए थे। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उज्जवल कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया था। उसे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल ले गए। लेकिन निजी अस्पताल ने उसे नहीं लिया। जिसके बाद परिजन उसे एम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले आए। जबकि जख्मी उसके दोस्त सौरभ कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।