Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतयुवा नेता बिष्णु मिश्रा ने लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क

युवा नेता बिष्णु मिश्रा ने लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क

LJP candidate – श्री भगवान सिंह एवं हुलास पांडेय के पक्ष में किया जनसंपर्क

भोजपुर के जगदीशपुर एवं बक्सर के बम्हपुर विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों का मांगा समर्थन

आरा/बक्सर। युवा नेता बिष्णु मिश्रा ने रविवार को भोजपुर के जगदीशपुर से लोजपा उम्मीदवार (LJP candidate) श्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं बक्सर के बम्हपुर से लोजपा उम्मीदवार हुलास पांडेय के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। जगदीशपुर से अंतिम जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि इस बार की चुनाव में आप ऐसे प्रत्याशी का चयन करें। जो आपके बीच आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहता हो। विकास की बात करता हो।

युवा नेता ने कहा कि LJP candidate श्री भगवान सिंह ने अपने कार्यकाल में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर विकास के अनेकों काम किए हैं। इस बार उनके हाथों को मजबूती प्रदान करें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे अपने वादों पर खरे उतरेंगे। श्री मिश्रा ने बम्हपुर विधानसभा क्षेत्र में लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के समर्थन में कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि हुलास पांडेय ने विधान पार्षद रहते हुए क्षेत्र में कई विकास का काम किया है। वे आगे भी अपनी विकास के कार्यों को जारी रखेंगे। इसलिए आप उन्हें सहयोग व समर्थन दें।

Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular