Youth RJD – Holi: युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष भाई ब्रह्ममेश्वर के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह, पारंपरिक लोक गीतों से गुंजायमान रहा।
- हाइलाइट्स: Youth RJD – Holi
- रंगों के माध्यम से जीवन में खुशियाँ बिखेरती है होली: शैलेन्द्र राम
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित बिलौटी पंचायत के रंगडीह गांव में युवा राजद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह, आपसी प्रेम और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ सामाजिक सद्भाव और बंधुत्व को मजबूत किया। युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष भाई ब्रह्ममेश्वर के आवास पर आयोजित यह समारोह, पारंपरिक लोक गीतों से गुंजायमान रहा।
सामाजिक समरसता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक होली मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार जिला पार्षद सह जिलाध्यक्ष युवा राजद भोजपुर, युवा राजद के प्रधानमहासचिव रजनीश यादव, जिला सचिव राकेश यादव, शाहपुर विधानसभा के लोकप्रिय राजद नेता मदन यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित समारोह में एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर सामाजिक सद्भाव और बंधुत्व को मजबूत किया।
मुख्य अतिथि शैलेन्द्र राम ने कहा की जब प्रकृति भी नए रंगों से सजने लगती है। इस दौरान होली एक ऐसा त्यौहार है जो रंगों के माध्यम से जीवन में खुशियाँ बिखेरता है और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है। होली हमें प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा देती है। यह एक ऐसा पर्व है जो रिश्तों को मजबूत करता है और समाज में प्रेम और सद्भाव का वातावरण बनाता है।
रंगों के त्यौहार की परंपरा का जीवंत प्रदर्शन करते लोक गायक संजीत प्रेमी, नन्हे गायक बाबू वैदिक तिवारी, अमित अमृत, चंदन राजा और राहुल पांडे जैसे कलाकारों ने अपने फगुआ गीतों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विमलेश यादव, अशोक राम, हरिचन्द्र यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि लालू यादव, अंतू यादव, राजू यादव, मुकेश चंद्रवंशी, धर्मपाल पासवान, दिनेश, मोनू, नीरज, राकेश, कृष्ण आदि सहित युवा राजद कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।