Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसंदेहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली, हालत गंभीर

संदेहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली, हालत गंभीर

Youth shot in cowpe – जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप को गांव में सोमवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा:- Youth shot in cowpe भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव में सोमवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को गोली लग गई। जख्मी को गोली दाहिने साइड पेट के निचले हिस्से में लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक काउप गांव निवासी अनिल पासवान का 20 वर्षीय पुत्र गुलशन भारती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज शाम जब जख्मी वह शौच के लिए गांव से कुछ दूर बधार की ओर जा रहा था। तभी उसे गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूसरी ओर जख्मी के चचेरे भाई उज्जवल भारती ने बताया कि आज शाम वह अपने दो साथियों के साथ शौच के लिए बधार की ओर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात हथियारबंद लोगो ने उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस की माने तो मामला संदेहास्पद है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Youth shot in cowpe
युवक को लगी गोली

पढ़े :- मंडल कारा के पेरिमीटर वाल की बढ़ेगी संख्या और ऊंचाई, मांगी गयी रिपोर्ट

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular