Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeयुवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

धारदार हथियार से गला रेत युवक की हत्या, हंगामा और रोड जाम
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव की मंगलवार की रात की घटना
मंगलवार की शाम से सरैया बाजार से गायब युवक का बुधवार की सुबह मिला शव
हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर टायर जला किया गया जाम
जाम के कारण गुंडी मोड़ के पास पांच घंटे बाधित रहा आरा-सरैया रोड
आरा। जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक युवक की मंगलवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी। उसका शव बुधवार की सुबह सरैया स्थित चिमनी के समीप बरामद किया गया। मृतक सरैया गांव निवासी धनजी यादव का 22 वर्षीय पुत्र नीरज यादव था। वह पंजाब के लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह मंगलवार की शाम करीब सात से सरैयां बाजार से गायब था। घटनास्थल से लोहे की फसुली, युवक का मोबाइल, पैसे और खैनी भी बरामद किया गया है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पर
एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। इधर, फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची और घटना स्थल से नमूने एकत्रित किया गया। वहीं बुधवार की सुबह नीरज यादव की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से ग्रामीण भड़क उठे और जमकर बवाल काटा। गुंडी मोड़ के पास शव के साथ रोड जाम कर दिया गया। टायर जला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस को शव उठाने से भी रोक दिया गया। ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा और थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे। इस कारण आरा-सरैयां रोड पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में एएसपी के आश्वासन और समझाने के बाद लोग शांत हुए। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!