Zamira Halt – पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया एवं आरा स्टेशन के बीच जमीरा हाल्ट (Zamira Halt) के समीप डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत युवक टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी जीउत चौहान का 20 वर्षीय के पुत्र मुन्ना कुमार है।
Zamira Halt – Youth dies due to train accident
आरा एवं कुल्हड़िया के बीच जमीरा हाल्ट के समीप मंगलवार की सुबह की घटना
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की शाम करीब 5 बजे घर से घूमने के लिए निकला था। देर शाम वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता चल नहीं पाया था। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि जमीरा हाल्ट (Zamira Halt) पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर पहुंचे। जहां शव की पहचान की। इसके बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए गांव ले गए।
Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल