आरा। भोजपुर जिले में सोमवार की शाम कोरोना (COVID-19) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। जिले में कोरोना (COVID-19) के 11 पॉजिटिव मरीज मिले। जांच के क्रम में सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन तथा आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।
2168 का हुआ रैपिड टेस्ट, 11 लोग पाए गए पॉजिटिव
भोजपुर में कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले
छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम से मिला
बता दें कि सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कोरोना (COVID-19) के लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। इस दौरान कुल 2168 लोगों का टेस्ट लिया गया। जांच के क्रम में 11 लोग कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए।
बिहार में अब कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव रेट में लगातार कमी आ रही है एवं रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क का प्रयोग काफी प्रभावी हुआ है।इसलिए मास्क के प्रयोग पर लगातार बल दिया जा रहा है।
पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पथों की मरम्मति का निर्देश
भोजपुर में फेसबुल पर लाइव आने के बाद युवक ने गोली मार की खुदकुशी
आरा में मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव