Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsदो दिवसीय समकालीन अभियान: भोजपुर में 166 गिरफ्तार

दो दिवसीय समकालीन अभियान: भोजपुर में 166 गिरफ्तार


166 arrested in Bhojpur/Bihar/Ara खबरे आपकी: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भोजपुर जिला अंतर्गत दो दिवसीय समकालीन अभियान चलाया गया। उक्त समकालीन अभियान के दौरान सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना एवं ओपी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ने भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया। दो दिवसीय समकालीन अभियान के दौरान कुल 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

166 arrested in Bhojpur: जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एससी/एसटी मामले में तीन, महिला उत्पीड़न में दो, रेप में एक, अवैध बालू उत्खनन में सात, वारंट में 31, अवैध शराब में 83, अन्य में 20 समेत 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें 19 लोगों ने आत्मसमर्पण किया।

21 जनवरी 23 को छापेमारी के दौरान 105 लीटर महुआ शराब, 265.74 लीटर विदेशी, शराब 5 बालू लदा ट्रक, एक मोटरसाइकिल, एक ऑटो, एक कार, एक स्कूटी, एक अपहृता, एक मोबाइल बरामद हुआ। 7000 महुआ पास विनष्ट किया गया। 31 शराब भट्टी ध्वस्त हुआ। साढ़े 22 हजार रुपया वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना वसूला गया।

वहीं 22 जनवरी 2023 को अभियान के दौरान 307 लीटर महुआ शराब, तीन बालू लदा ट्रक, 6 बालू लदा ट्रैक्टर, दो बाइक, चार देसी कट्टा, एक गोली, एक खोखा, अष्टधातु की प्राचीन सात मूर्ति, एक कार, एक मोबाइल, एक बेहोश करने वाला लिक्विड, डीबीआर बरामद हुआ। वही 66 सौ लीटर महुआ पाॅस विनष्ट किया गया। 12 शराब भट्टी ध्वस्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 9 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया।

- Advertisment -

Most Popular