Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटआरा में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से

आरा में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से

20-20-cricket टूर्नामेंट के लिए भोजपुर टीम की घोषणा

आरा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित 20-20-cricket टूर्नामेंट के लिए पूरे बिहार को आठ जोन में बांटा गया है। प्रतियोगिता में एक जोन शाहाबाद को बनाया गया है। शाहाबाद जोन में पांच जिला को शामिल किया गया है, जिसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर है। सभी टीमो के बीच लीग आधार पर मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का सभी मैच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। सभी मैच मे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर शाहाबाद जोन की टीम का गठन होगा।

20-20-cricket टूर्नामेंट के लिए भोजपुर टीम की घोषणा कर दी गई है। वरुण राज भोजपुर जिला क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। टीम इस प्रकार वरुण राज (कप्तान), अंकित राज (उप कप्तान), संतोष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मुकेश कुमार राय, दिवेश प्रताप, विक्रांत कुमार, बिट्टू भारती, अरुण कुमार यादव, रितेश कुमार, प्रकाश पाण्डेय, नितेश कुमार, राहुल कुमार, शाहबाज अनवर, रितेश पाण्डेय है। सुरक्षित खिलाड़ी-समरेश कुमार, रितविज कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार है। टीम मैनेजर कुणाल पाण्डेय होगें। आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय (ज्ञानू) ने दी।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

शहीद दारोगा मिथिलेश की याद में पिरौंटा के नागोपुर मोड़ पर बना स्मृति द्वार

Majhiyao – हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझिआंव गांव में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular