Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर जिले के 35 इलाके Containment Zone घोषित

भोजपुर जिले के 35 इलाके Containment Zone घोषित

डीएम के निर्देश पर घोषित हुआ कंटेनमेंट जोन

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/ सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

Containment Zone में समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ली से पूर्णतः लॉक करने का निर्देश

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

डीएम ने जिलेवासियों से की अपीलः घर में रहें सुरक्षित रहें

घर से बाहर जाते वक्त नाक-मुंह को मास्क अथवा साफ कपडे से ढकें

आरा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज/पहचान किये गये व्यक्तियों के निवास स्थल को भारत सरकार के मार्ग निर्देश के अनुसार संक्रमण केन्द्र माना गया है और उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया है। प्राप्त 17 जुलाई एवं 19 जुलाई 2020 के सूचना अनुसार निम्नलिखित परिधि वाले क्षेत्र को Containment Zone घोषित किया गया है।

नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर

1.आरा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-मीरगंज, न्यू कॉलोनी, आरा शहरी वार्ड नं.-06

2.आरा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-महाजन टोली नं.-2, टाउन स्कूल आरा शहरी वार्ड नं-6

3.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-नाला मोड, आरा शहरी वार्ड नं.-11

4.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.- एमपी बाग, आरा शहरी वार्ड नं.- 12

5.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.- मौलाबाग, आरा शहरी वार्ड नं.-12

6. आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-न्यू कॉलोनी, पकडी आरा शहरी वार्ड नं.-15

7. आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु०-मौलाबाग, पकडी आरा शहरी वार्ड नं.-16

8.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु०-महाराजा हाता आरा शहरी वार्ड नं.-17

9.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-आदर्श कॉलोनी, हरी जी का हाता आरा शहरी वार्ड नं.-19

10.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-शिवपुर आनंदनगर, आरा शहरी वार्ड नं.-36

11.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-शिवगंज, शीतल टोला आरा शहरी वार्ड नं.- 37

12.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.- बंधन टोला, करमन टोला, आरा शहरी वार्ड नं.-36

13.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-नवादा चौक, आरा शहरी वार्ड नं.- 39

14. आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-बंगाली हाता, आरा शहरी वार्ड नं.- 40

15.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-नवादा आरा शहरी वार्ड नं.-41

16.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत मु.-सिंह कॉलोनी भेलाई रोड, आरा शहरी वार्ड नं.-42

17.आरा नवादा थाना क्षेत्रानतर्गत मु०-गोढना रोड आरा शहरी वार्ड नं.-44

18.आरा प्रखंड अतर्गत ग्राम पंचायत-खजुरिया स्थित ग्राम खजुरिया

19.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत पकडी, आरा शहरी वार्ड नं-15

20.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत जैन कॉलेज गेट, आरा शहरी वार्ड नं.-17

21.आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत महादेवा बिस्कुट गली आरा शहरी वार्ड नं.-20

22. आरा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवगंज आरा शहरी वार्ड नं- 23

23. आरा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोती टोला, आरा शहरी वार्ड नं.-26

24. आरा नवादा थाना क्षेत्रान्तर्गत सदर अस्पताल, आरा शहरी वार्ड नं.-38

25. नगर पंचायत शाहपुर वार्ड नं-5, वार्ड नं.- 9, वार्ड नं-10 एवं वार्ड नं-11

26. ग्राम पंचायत-प्रसौडा स्थित, ग्राम-प्रसौडा

27. ग्राम पंचायत-डुमरियां स्थित, ग्राम-सहजौली

28. ग्राम पंचायत-सरना स्थित, ग्राम-सरना

29. चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-नगरी स्थित, ग्राम-धनौती एवं ग्राम पंचायत-मुकुन्दपुर स्थित गाम-मुकुंदपुर

30. सहार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-धनछीहा स्थित ग्राम-दुल्लमचक

31.जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-पश्चिमी आयर स्थित ग्राम-श्रीपुर

32.बडहरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-मटुकपुर स्थित, ग्राम-मटुकपुर

33. बडहरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-पश्चिम बबुरा स्थित ग्राम-बबुरा एवं कपुरडिहरा

34. बडहरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-सरैया स्थित ग्राम-सदासी सिंह के इंग्लिश

35. तरारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-बसारी स्थित, ग्राम- सीकरी उपरोक्त घोषित Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/ सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है।

एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी

सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि Containment Zone में समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे और साथ ही आवागमन को अवरूद्ध कर देंगे तथा चौकीदार/गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा Containment Zone से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से Containment Zone में प्रवेश किया जाता है, तो भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली

जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने सभी भोजपुरवासियों से अपील किया है कि वे घर में रहें सुरक्षित रहें। उन्होने सभी से यह प्रण लेने को कहा है कि अगर जरूरी कार्य हो तो ही बाहर जाय एवं बाहर जाते वक्त नाक-मुह को मास्क अथवा साफ कपडे से ढक लें। मास्क/सेनेटाइजर को ढाल बनाएंगे। कोरोना को भोजपुर जिलावासी हरहाल में हराएंगे।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular