अपहरण और रंगदारी सहित विभिन्न कांडों में 39 वांटेड गिरफ्तार
आरा। भोजपुर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर जारी अभियान में पुलिस ने अपहरण और हत्या सहित विभिन्न कांडों में 45 वांटेड को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 699 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है। मुख्यालय डीएसपी द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार
नगर थाना की पुलिस ने एक सप्ताह पहले दर्ज अपहरण के आरोप में तरी मोहल्ला निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। धोबहां ओपी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपित जगरनाथ यादव और गु्ड्डू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों सलेमपुर गांव के रहने वाले हैं। चरपोखरी थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित बराढ़ गांव निवासी फुलेश्वरी देवी को गिरफ्तार किया है। वहीं मारपीट, हत्या के प्रयास, छेड़खानी और आपराधिक षड़यंत्र रचने के आरोप में खवासपुर ओपी की पुलिस ने कचहरी टोला निवासी धनजय यादव उर्फ
धुमराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मारपीट और हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में पुलिस ने उसी गांव के वीरेंद्र यादव और लक्ष्मण यादव को जेल भेज दिया है। गड़हनी पुलिस ने मवेशी चोरी में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक भैंस और 28 हजार रुपये भी बरामद किया गया है।