Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में रहेगा 6 दिनों का लॉकडाउन

आरा में रहेगा 6 दिनों का लॉकडाउन

कोरोना से जंगः

11 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा लॉक डाउन

भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आदेश

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

लॉकडाउन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

आरा (कृष्ण कुमार)। कोविड-19 को लेकर भोजपुर जिले में 6 दिनों का लॉकडाउन रहेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी भोजपुर रोशन कुशवाहा द्वारा गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। लॉकडाउन 11 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुलने की छूट रहेगी। यह आदेश 11 जुलाई 2020 के पूर्वाहन 6.00 बजे से 16 जुलाई 2020 के पूर्वाह्न 6.00 बजे तक लागू रहेगें। इसको लेकर नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा/अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

भोजपुर जिलान्तर्गत आरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत निम्न क्षेत्रों/मार्गों पर सभी व्यवसायिक/वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगें।
(क) शीशमहल चौक (भाया गोपाली चौक, शिवगंज, मठिया करमन टोला) से नवादा थाना।
(ख) मठिया से (वाया महादेवा, धर्मन चौक, बिचली रोड) चित्रटोली रोड। (ग) शिवगंज-से-सपना सिनेमा रोड।
(घ) केजी रोड।

समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक
अपवाद-
1.(सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं (यथा-दवा, किराना, फल, दूध, सब्जी, खाद्द सामाग्री।
*पशु चारा, कृषि उत्पाद, पीडीएस दूकान आदि) की दूकानें खूलने की छूट रहेगी, परंतु दूकानदार एवं खरीदार को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, यदि इस दौरान इसका उल्लंघन पाया जाता है, तो उक्त दुकान को सील करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
(i) उक्त क्षेत्र में होटल, रेस्टूरेंट आदि में ग्राहक की क्षमता का पच्चास प्रतिशत के साथ खोलने की छूट रहेगी एवं ज्यादा से ज्यादा होम डिलिवरी के संबंध में कार्य करेगें।
(ii) बैंक/डाकघर/बीमा/एटीएम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करने की शर्त के साथ खोलने की छूट रहेगी।
(iv) प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय खोलने की छूट रहेगी।
(v) ई-कॉमर्स सेवाएं जारी रहेगी।
(vi) पेट्रोल पंप/एलपीजी वितरक एजेन्सी (गोदाम सहित) को खोलने की छूट रहेगी।
(vi) वाहनों की मरम्मति से संबंधित दूकानों के खोलने की छूट रहेगी। (vii) निर्माण सामग्री एवं हार्डवेयर दूकानो के खोलने की छूट रहेगी।
(ix) कृषि संबंधित सामाग्रियों की बिकी याले दूकानों को खोलने की छूट रहेगी।
2. सम्पूर्ण आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चाय/पान/माउथ फेसनर आदि की दूकाने बंद रहेगी।
3. ठेला पर फास्ट फूड/गोलगप्पा आदि की बिकि को प्रतिबंधित किया गया है।
4. इस अवधि में आवश्यक वस्तु एवं सामाग्री हेतु घर से बाहर निकलने वाले आम जनों को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
5.होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी हॉल अथवा विवाह परिसर इत्यादि में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति (सीमित संख्या में कैटरिंग स्टाफ के अतिरिक्त) ही सम्मिलित हो सकेगा। निमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को आमंत्रित कर बुलाए जाने वाले समारोहों के पूर्व सूचना स्थानीय थाना को देना आयोजकों के लिए अनिवार्य होगा। ऐसे सामाजिक एवं पारिवारिक समारोहों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का उल्लंधन करने पर स्थानीय होटल, बैन्कवेट हॉल, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी हॉल अथवा विवाह परिसर को बन्द करा दिया जाएगा।
6.होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी हॉल अथवा विवाह परिसर में एक समय में यथा संभव एक ही समारोह आयोजित किया जायेगा।

आरा में रहेगा 6 दिनों का लॉकडाउन

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular