Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनकलाआजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

75th Azadi Amrit Mahotsav आरा शहर के एचडी जैन कॉलेज में बुधवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम

खबरे आपकी आरा शहर के एचडी जैन कॉलेज में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ओझा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. ओझा ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में इंडिया 75 अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा की 12 मार्च को महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च किए जाने के दिवस के महत्व को जानते हुए 12 मार्च से शुरू किए गए। अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में राष्ट्रगान गायन का कार्यक्रम अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह कार्यक्रम हम शुरू करते समय और अधिक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि हमारे देश में ओलंपिक में 7 पदक हासिल किए हैं। साथ ही आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर नए लक्ष्यों नई उम्मीदों के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया।

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

एचडी जैन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी, छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक, एनसीसी कैडेट्स व अन्य ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात प्रदर्श कला विभाग के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत नृत्य के मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। अमित कुमार, सोनम कुमारी, संजना कुमारी, स्नेहा पांडेय, खुशी व हर्षिता विक्रम ने गुरु बक्शी विकास द्वारा निर्देशित डांस कोरियोग्राफी “भारत एक अनोखा राग है” की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही रोहित कुमार ने कई देशभक्ति की मनोहारी प्रस्तुति की।

75th Azadi Amrit Mahotsav at HD Jain College
75th Azadi Amrit Mahotsav at HD Jain College

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

75th Azadi Amrit Mahotsav कार्यक्रम के समापन में गुरु बक्शी विकास ने “आगे बढ़ो कहते सत्यमेव जयते,” “तु खुद को बदल फिर तो ये जमाना बदलेगा”, व वंदेमातरम जैसे गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा। संचालन के क्रम में कार्यक्रम निर्देशक व संचालक डॉ. तबस्सुम बानो ने अमृत महोत्सव की जानकारी दी तथा देश के सर्वाधिक लोगों के द्वारा राष्ट्रगान के गाए जाने का रिकॉर्ड स्थापित करने के क्रम में जैन कॉलेज के द्वारा भी राष्ट्र के गौरव राष्ट्रगान को गाने व रिकॉर्ड में अपना सहयोग स्थापित करने के महत्व को बताया। पूर्ति माहौर ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि देश की प्रगति में यह हमारा छोटा-छोटा योगदान भी एक बड़ा महत्व रखता है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट तथा एनएसएस स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा।

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular