Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानफायरिंग मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

फायरिंग मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

आरा। भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चौकीदार के बयान पर दर्ज मामले में बजे दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद किया गया है। घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व की बात कही जा रही है।

सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों व व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि एक पक्ष का एक व्यक्ति दो दिन पहले जेल गया था। उस पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर जेल भेजवाने का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर फायरिंग की बात सामने आ रही है। बता दें कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुइ थी। हालांकि उसमें किसी को गोली नहीं लगी थी।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि चौकीदार के बयान पर दुल्लमचक गांव निवासी रवि कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular