Friday, December 20, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर में हत्या करने जा रहे दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, हथियार बरामद

भोजपुर में हत्या करने जा रहे दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, हथियार बरामद

एक लोडेल राइफल, एक लोडेड देशी कट्टा, तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद

शराब की सूचना देने वाले की हत्या करने जा रहे थे सभी धंधेबाज

आरा। भोजपुर में शराब पकड़े जाने से भड़के धंधेबाजों ने कथित तौर पर मुखबीरी करने वाले की हत्या की प्लानिंग कर दी। उसके बाद उसकी हत्या करने निकल पड़े, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस को भनक लग गयी। इस पर त्वरित एक्शन लेते हुये पुलिस ने छापेमारी कर दो धंधेबाजों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लोडेल राइफल, एक लोडेड देशी कट्टा, तीन बाइक और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार धंधेबाजों में धोबहां ओपी के पवट गांव निवासी विशाल सिंह और बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी राजा बाबू यादव उर्फ लाला हैं। इनकी गिरफ्तारी धोबहां ओपी क्षेत्र के पवट गांव से की गयी। हालांकि इनके दो साथी भागने में सफल रहे।

महिला सिपाहियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप

धोबहां ओपी क्षेत्र के पवट गांव से पकड़े गये दोनों, अन्य दो फरार

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पवट गांव से रविवार को 120 लीटर शराब के साथ पीपरा गांव निवासी महाशंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया था। तब मुख्य तस्कर विशाल सिंह भाग निकला था। वहीं शराब पकड़े जाने से नाराज विशाल सिंह ने मुखबीरी का आरोप लगा एक शख्स को जान मारने की धमकी दी गयी थी। इसे लेकर एक सनहा दर्ज कर जांच की जा रही थी। इस बीच सोमवार को विशाल सिंह द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के उक्त मुखबीर की हत्या करने जाने की सूचना मिली। इस आधार पर ओपी इंचार्ज लक्षमी पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर विशाल सिंह व राजा बाबू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। इस मामले में आर्म्स एक्ट व उत्पाद अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

- Advertisment -

Most Popular