Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeराजनीतनाकामियों को छुपाने के लिए मीडिया पर रोक-राहुल तिवारी

नाकामियों को छुपाने के लिए मीडिया पर रोक-राहुल तिवारी

आरा।शाहपुर: राजद नेता सह शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि मीडियाकर्मियों को क्वारंटीन सेंटरों में जाने से रोकने संबंधित आदेश पूरी तरह से अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट है।

दिल्ली से अपने गांव लौट रहे आ रहे जिले के  चरपोखरी के एक श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। आधा दर्जन श्रमिक जख्मी भी हो गये।

BK

सरकार कि यह तुगलकी फरमान

सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह तुगलकी फरमान लेकर आई है। उक्त बातें स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने कहा। उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार प्रवासी मजदूरों के प्रति कितनी संवेदनशील है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अपने शौर्य व वीरता से देश भर में डंका बजाने वाले आरा एमएमपी के अफसरों व जवानों को अब अॉफिस में भी शुद्ध व ठंडा पानी मिल सकेगा

विपक्ष के प्रश्नों से सरकार को डर

स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने कहा अब क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले लोगो की आवाजें भीतर ही दम तोड़ देगी। विपक्ष के प्रश्नों से तो सरकार को डर लग ही रहा था। अब मीडिया से भी सरकार को भय लगने लगा है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular