पुलिस पर पथराव व पीठासीन अधिकारी को बंधक बनाने का भी है आरोप
कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार
शाहपुर- पैक्स चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, पीठासीन अधिकारी से मारपीट तथा मतपेटी लूटने के मुख्य आरोपी दिनेश राय को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत दामोदरपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने उनके आवास पर छापेमारी कर दबोच लिया। साथ ही उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि 13 दिसंबर 2019 को दामोदरपुर गांव में पैक्स चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी को बंधक बना लिया गया था। साथ ही पुलिस पर पथराव किया गया था। जिसमें ओपी प्रभारी मनीष कुमार बाल बाल बचे थे। जबकि पुलिस बल को भागना पड़ा था।
हीरा ओझा ने कहा सरकार व अमीरों ने कछुआ कवच धारण कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया
जिसके फलस्वरूप आरोपियों द्वारा चार मतपेटियों को लूट लिया गया था। जिसे भोजपुर पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा रात भर कई घरों में छापेमारी कर बरामद किया गया था। उक्त मामले में पीठासीन पदाधिकारी, ओपी प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दिनेशराय पर तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से उक्त कांड का आरोपी दिनेश राय फरार चल रहा था।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…