बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव की मंगलवार की घटना
मारपीट के बाद फोन कर दी गयी धमकी
पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज
आरा। जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव में मंगलवार को पत्रकार संतोष सिंह के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी। इस दौरान पत्रकार के दरवाजे पर फायरिंग भी की गयी। इसके बाद फोन कर उन्हें धमकी भी दी गयी। घटना हुई है। संतोष सिंह प्रभात खबर से जुड़े हैं।
इस संबंध में संतोष सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें गांव के सुभाष सिंह, उपेंद्र सिंह और रौशन सिंह पर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है।
जाम के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल रूम का वायरलेस बंद कर जवान फरार- सस्पेंड
मारपीट के बाद फोन कर दी गयी धमकी
कहा गया है कि सोमवार को वह खबर के सिलसिले में बड़हरा थाना गये थे। इसी को ले तीनों आरोपित मंगलवार को उनके दरवाजे पर आ धमके और अनाप-शनाप आरोप लगाने लगे। इसके बाद मारपीट की जाने लगी। साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की गयी। इसके बाद सभी धमकी देते भाग गये। बाद में उनके भतीजे के मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी। थाना इंचार्ज के अनुसार मामले की जांच और आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना