बहू की ओर से भी दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र बीडी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपति पर उनके बेटे व बहू ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बहू खुशी देवी की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
शहीद जवान चंदन यादव का पार्थिव शव पहुंचा पैतृक गांव
कहा गया है कि सास एवं ससुर द्वारा उनके गहने और सर्टिफिकेट हड़पने की साजिश की जा रही है। इसमें उनके जेठ रवि शंकर चंद और ननद सुधा मिश्रा भी हैं। ऐसे में इनके पास अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं नजर नहीं आ रहा।
जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
इधर, बेटे रश्मिराज उर्फ विक्की का कहना है कि परेशान करने के लिये पिता द्वारा झूठा काउंटर केस किया गया है। उनका कहना है कि दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करते हैं। बहू ने दहेज देने से मना किया तो कोरोना के समय घर से बाहर कर दिया गया था।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला