Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsगरीबों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन-प्रधानमंत्री

गरीबों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करते गरीबों के बीच मुफ्त राशन वितरण करने के फैसला एवं अन्य कल्याण योजना का विस्तार करने का फैसला किया तथा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का भी जिक्र किया।प्रधानमंत्री ने देश मे अनलॉक-2 के दौरान बढ़ती लापरवाही एवं कोरोना की स्थिति पर भी बात की।

नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद

प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों का ख्याल रखते हुए मुफ्त अनाज वितरण के फैसले को नवम्बर तक बढ़ाते अब 5 kg गेंहू या 5 kg चावल के साथ महीने में 1 kg चना भी मुफ्त दिया जाएगा।

शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल

प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद बढ़ती लापरवाही पर खास सतर्कता रखने की जरूरत पर बल दिया।जो नियम का पालन नही कर रहे है उन्हें टोकना होगा,रोकना होगा और उन्हें समझाना भी होगा। यह करोणों भारतीय की रक्षा करने का अभियान है।

विधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले उड़े पाकिटमार

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular