Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
HomeNewsपति ने धारदार हथियार से पत्नी को मारा-जख्मी

पति ने धारदार हथियार से पत्नी को मारा-जख्मी

आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारवां गांव में सोमवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर पति ने धारदार हथियार से मारकर अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद

जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारवां गांव में सोमवार की दोपहर घटी घटना

अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

जानकारी के अनुसार जख्मी कारवां गांव निवासी राजू पंडित की पत्नी आरती देवी है। बताया जाता है कि आज दोपहर उसका पति से थोड़ी कहासुनी हुई। जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर धारदार हथियार (फहसुल) से वार कर दिया।जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई।इसके बाद उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया।

शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल

वहीं जख्मी पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि तुम मेरी मां का ख्याल नहीं करती हो या कह कर मुझे बराबर पीटा करते हैं। आज उसी बात का आरोप लगाकर उन्होंने मुझे पहले डंडों से पीटा। इसके बाद मुझे पर धारदार हथियार से वार कर कर दिया।

विधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले उड़े पाकिटमार

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular