Thursday, December 5, 2024
No menu items!
HomeNewsविषैले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

विषैले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

आरा। विषैले सांप के डंसने से महिला की हालत काफी बिगड़ गई। उसकी हालत को बिगड़ते देख परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जानकारी के अनुसार जख्मी पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के सबरी नगर निवासी भरत चौधरी की पत्नी लीलावती देवी है।

नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद

जख्मी महिला का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

दानापुर थाना क्षेत्र के सबरी नगर में सोमवार की सुबह घटी घटना

शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल

बताया जाता है कि आज सुबह जब वह घर में सोई थी।तभी उसे विषैले सांप ने डंस लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे पहले झाड़-फूंक कराने ले गए। जब झाड़-फूंक कराने के बावजूद भी कोई सुधार नही हुआ, तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

विषैले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

विधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले उड़े पाकिटमार

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पे

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular