Saturday, April 1, 2023
No menu items!
HomeNewsपैक्स चुनाव में मतपेटियों के लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

पैक्स चुनाव में मतपेटियों के लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

शाहपुर: पैक्स चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी एवं मतपत्रों को लूटे जाने के आरोपियों को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद

शाहपुर के दामोदरपुर पैक्स चुनाव के दौरान लूटी गई थी मतपेटियां

अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शम्भूनाथ राय, हरेराम राय तथा दिनेश्वर राय तीनों आरोपी पैक्स चुनाव के दौरान मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने तथा मतपेटियों को लूट कर ले भागे थे। जिसके बाद से यह तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर स्थित इनके घर से सोमवार की तड़के सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल

विदित हो कि पैक्स चुनाव 2019 के दौरान दामोदरपुर पैक्स चुनाव के लिए मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा कर मतदान में गड़बड़ी करते हुए मतपेटियों को लूट लिया गया था। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

विधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले उड़े पाकिटमार

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular