धोबहा ओपी के सलेमपुर गांव में बुधवार की घटना
आरा। भोजपुर जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव में विषैले सांप के डंसने से एक किशोर की मौत हो गई। झाड़-फूंक के कारण इलाज में देर होने से उसकी जान चली गयी। मृत किशोर धोबहां गांव निवासी बिहारी गोड़ का गणेश कुमार है।
आसन्न विधानसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
इलाज के लिये अस्पताल लाये जाने के दौरान तोड़ा दम
बताया जाता है कि वह बुधवार की सुबह खेत में जा रहा था। उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक के लिये यूपी के बलिया स्थित अमवा के सती माई लेकर चले गये। लेकिन हालत में सुधार नहीं होते देख परिजन वापस इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल ला रहे थे। इसी बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आरा शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मति के संबंध में निर्देश
इसके बाद भी परिजन किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर गांव चले गये। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।