आरा।बिहिया: शादी का झांसा देकर प्रेमी युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने व फिर युवती से शादी से इंकार करने को लेकर बिहिया थाने में युवती के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बिहिया थाना क्षेत्र के इटाही टोला निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शशि कुमार के अलावा घर के 9 लोगों को नामजद किया गया है.
आरा महिला थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी, रिमांड होम के अधीक्षक पर लगा आरोप
शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में धनगाई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने कहा है कि इटाही टोला में उसका ननिहाल है जिससे वह वहां आती-जाती रहती थी. इसी दौरान उसे वहीं के रहने वाले शशि कुमार से प्रेम हो गया. युवक ने इस दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया तथा जब शादी करने को बोली तो वह शादी से इंकार कर दिया.
भयभीत है आरा सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन
युवती ने कहा है कि मामले को लेकर युवक के परिजनों के बुलावे पर वह उनके घर गयी थी जहां युवक के पिता, माता, भाई, भाभी समेत 9 लोगों ने शादी करवाने से इंकार करते हुए उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
सर्जना बना रही भोजपुर की धरोहर कोहबर, वीर कुंवर सिंह एवं आरा हाउस सहित अन्य चित्र वाला मास्क