Sunday, April 28, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरराहगीरों से लूटपाट करने में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

राहगीरों से लूटपाट करने में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

कोईलवर थाना के फरहंगपुर बांध के पास लूट की साजिश करते पकड़े गये अपराधी

अपराधियों के पास से लूटी गयी एक मोबाइल और दो बाइक बरामद

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

एक लोडेड देसी कट्टा, तीन गोलियां व एक खोखा भी मिला

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां बांध के समीप राहगीरों से लूटपाट करने में तीन अपराधी हथियार (weapons) के साथ गिरफ्तार-लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अपराधियों के पास से लूटी गयी दो बाइक व एक मोबाइल बरामद की गयी है। एक लोडेड देसी कट्‌टा (weapons) तीन गोली व एक खोखा भी मिला है। धनडीहां फरहंगपुर बांध के पास से तीनों को लूट की साजिश करते पकड़ा गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी गुड्‌डू यादव, आरा टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही निवासी सहंगु नट्ट व मुफस्सिल थाना के रामापुर सनदिया गांव के अखिलेश नट्ट शामिल हैं। सभी ने लूट कांड में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है।

एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11अगस्त को कोईलवर थाना के धनडीहां फरहंगपुर बांध के समीप राहगीरों से  लूटपाट की गयी थी। उब तीन बाइक व नौ मोबाइल सहित अन्य सामान छीन लिये गये थे।

विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?

उसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिये सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी जांच व गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ में जुट गयी। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना मिली की धनडीहां फरहंगपुर बांध के पास अपराधियों द्वारा लूट की साजिश रची जा रही है। उस आधार पर टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा (weapons) तीन गोली, एक खोखा मिला। इस संबंध में कोईलवर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

लूट में शामिल नौ बदमाशों में सरगना सहित तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

फेसबुक लाइव वायरल युवक की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

आरा। एसपी के अनुसार राहगीरों से लूटपाट करने में नौ अपराधी शामिल थे। तब तीन बाइक व नौ मोबाइल छीन लिये गये थे। इसमें गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक मोबाइल और दो बाइक भी बरामद कर ली गयी है। लूट में शामिल अन्य अपराधियों की धरपड़क के लिये छापेमारी  की जा रही है। लूटी गयी एक अन्य बाइक व आठ मोबाइल की बरामदगी की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। टीम में डीआईयू इंचार्ज ललन कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एएसआई दिलीप कुमार व डीआईयू के दारोगा सुभाष राय शामिल थे। 

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम से मिला

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!