Ratanpur – डॉ. पूर्णेन्दु नारायण सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
खबरे आपकी आरा। सदर प्रखंड के रतनपुर (Ratanpur) गांव में रविवार को गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम डॉ. पूर्णेन्दु नारायण सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय, लाचार लोग जो इस ठंड भरी मौसम में ठिठुर कर किसी तरह रात गुजारने को विवश होते हैं, उनको विषम परिस्थिति से कंबल के माध्यम से थोड़ा राहत पहुंचाना था। सिन्हा फाउंडेशन हमेशा से ही गरीब और लाचार लोगों के पुनरुत्थान एवं मदद के लिए तत्पर रहता है।
गरीब और असहाय लोगों के प्रति मन में सेवा का भाव लिए हुए इस कार्यक्रम में डाक विभाग के पूर्वी र्क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, शशि भूषण वर्मा (भूतपूर्व सचिव बिहार प्रशासनिक सेवा), डॉ. संजीव कुमार (एम्स पटना), पूर्वी क्षेत्र के पोस्टल डायरेक्टर पवन कुमार, सीनियर डाक अधीक्षक (गया) रंजय कुमार सिंह, डाक अधीक्षक भोजपुर, आरा सिद्धेश्वर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक रमेश कुमार भारती एवं इनके साथ-साथ भोजपुर डाक प्रमंडल के विभिन्न अनुमंडल के डाक निरीक्षक शंभू कुमार, श्रीवास्तव अभिषेक, श्रीनिवास, राम निरंजन और नवीन कुमार और साथ ही साथ डाक विभाग के अन्य कर्मचारी गण कृष्ण मुरारी, शिवजी राम, मनोरंजन कुमार सिंह, निरंजन कुमार, संतोष कुमार, सिद्धनाथ राय ग्रामीण लोगों में कन्हैया सिन्हा और लुलु चाचा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए!
Republic Day – फैंसी क्रिकेट मैच एवं हार्स शो का होगा आयोजन
Barmeshwar mukhiya-क्लू देने वालों को दस लाख का इनाम-चिपकाया गया पोस्टर