Fraudster बड़हरा के सरैयां गुंडी में बिना लाइसेंस चला रहा था टिकट बनाने का धंधा
खबरे आपकी आरा आरपीएफ की टीम ने अवैध रेलवे टिकट बनाने व बेचने के धंधे का खुलासा किया है। इस मामले में एक धंधबाज (Fraudster) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीस हजार रुपये के रेलवे टिकट, कम्प्यूटर और मोबाइल जब्त किया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज बड़हरा के सरैयां गुंडी निवासी राम अयोध्या गुप्ता है। आरपीएफ के अनुसार वह गुंडी में बिना लाइसेंस के अवैध टिकट बनाने और बेचने का धंधा करता था।
आरपीएफ की कार्रवाई में कम्प्यूटर और मोबाइल भी जब्त
soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार अवैध टिकट बनाने की सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभूनाथ राम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से तीस हजार के टिकट बरामद किये गये। कुछ यूज टिकट भी मिले। उस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका कंप्यूटर व मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। इससे पहले भी आरपीएफ द्वारा अवैध रेलवे टिकट बनाने और बेचने के आरोप में कार्रवाई की गयी है।
कोर्ट को जाली बीमा प्रमाण पत्र दिखा ऑनर ने मुक्त करा ली बस
वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद गिरफ्तार दारोगा जेल भेजे गए