Mini Ayush camp – आयुष मिनी शिविर में 296 रोगियों का किया गया उपचार
खबरे आपकी Mini Ayush camp आरा जिला आयुष समिती भोजपुर, आरा के सौजन्य से आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य आयुष समिती बिहार के सहयोग से गुरुवार को बडहरा के बखोरापुर मंदिर परीसर में मिनी आयूष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यालय के लिपिक सह भंडारपाल किशोर कुमार ओझा ने किया।
शिविर जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. जफर सादिक ने अपनी देखरेख में आयोजित कराया, जिसमें आयुष (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक) पद्धति से ईलाज किया गया। ग्रामीणों द्वारा इस शिविर का भरपूर लाभ लिया गया एवं इच्छा ब्यक्त की गई की ऐसा शिविर हमेशा आयोजित किया जाए।
पढ़े :- नकल तैयार करने को लेकर परीक्षार्थी हुए थे लेट, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा
शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 69, यूनानी से 92, होम्योपैथ से 66 मरीजों की जांच हुई। इस प्रकार कुल 167 पुरुष एवं 129 महिला समेत कुल 296 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर को सफल बनाने में जिला देशी चिकित्सा कार्यालय के सभी स्टाफ एवं अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
पढ़े :- गोल्डन कार्ड बनाने के बाद 5 लाख तक का होगा नि:शुल्क इलाज