Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूश्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन गिरफ्तार

श्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन गिरफ्तार

Parlor ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा

बिहार/भोजपुर/पीरो: Parlor हसनबाजार ओपी के कातर (हसनबाजार) में शनिवार को ब्यूटी पार्लर और श्रृंगार स्टोर की आड़ में पति-पत्नी द्वारा शराब बिक्री किए जाने के मामले का भंडाफोड़ किया। पचमा गांव निवासी कुंदन कुमार सावित्री श्रृंगार स्टोर चलाता था। जबकि उसकी पत्नी चंदा देवी सोना ब्यूटी पार्लर सह सिलाई केन्द्र चलाती है।

Parlor-ब्यूटिशियन चंदा देवी गिरफ्तार,उसका पति कुंदन कुमार फरार

पुलिस ने यहां से 750 एमएल के 2 बोतल,350 एमएल के 2 बोतल शराब तथा 4 फ्रुटी पैक शराब बरामद किया। सोना ब्यूटी पार्लर सह सिलाई सेंटर की संचालिका चंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चंदा का पति कुंदन कुमार फरार हो गया।

पुलिस को ग्रामीणों द्वारा यहां ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में शराब कारोबार किए जाने की शिकायतें मिली थी। पार्लर संचालिका की गिरफ्तारी के बाद यहां कई तरह की चर्चा है। ओपी प्रभारी ने बताया पति कुंदन भी शीघ्र गिरफ्त में होगा।

पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

- Advertisment -

Most Popular