Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर: जुता-चप्पल व कपडा दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

भोजपुर: जुता-चप्पल व कपडा दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

Sugriv Singh shot – इलाज के लिए सदर अस्पताल पटना रेफर

मामला पूर्व से चले आ रहे विवाद का, छानबीन में जुटी पुलिस

आरा। भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव पुल के समीप गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जूता-चप्पल व कपडा दुकानदार को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने साइड पीठ में लगी है। जो अंदर फंसी हुई है। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”

 Sugriv Singh shot
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव पुल के समीप गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जूता-चप्पल व कपडा दुकानदार को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने साइड पीठ में लगी है। जो अंदर फंसी हुई है

Sugriv Singh shot मामला पूर्व से चले आ रहे विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। खबरे आपकी जानकारी के अनुसार जख्मी आयर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी स्व. दूधनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार सिंह है। उनका हरिगांव में जूते-चप्पल एवं कपडे की दुकान है।

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

आज सुबह वे दुकान से बाइक द्वारा घर आ रहे थे। इसी बीच हरिगांव पुल के समीप बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पीछे से पीठ में गोली मार दी। Sugriv Singh shot गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। जख्मी ने गोली मारने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति व उसके सहकर्मियों पर लगाया है।

ऑन ड्यूटी सर्जन चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को गोली दाहिने साइड पीठ में लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है। उसका बीपी व वपल्स सही नहीं बता रहा है। लेकिन प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular