Shashwat Pandey-CAT एग्जाम में 99% नम्बर प्राप्त कर जिले का रोशन किया नाम
जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया सम्मानित
आरा। भोजपुर के धर्मपुरा गांव के मूल निवासी एवं स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर बैंक कर्मी सुशील पांडेय के पुत्र एवं एनबीसीसी दिल्ली के महाप्रबंधक सुनील पांडेय के पुत्र शाश्वत पांडे ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने कैट परीक्षा में 99% अंक लाकर भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है।
खबरे आपकी 2018 में शाश्वत पांडेय ने आईआईटी कानपुर से मेरिट लिस्ट में आकर पूरे जिले का नाम रोशन किया था। तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी एमएनसी में सलेक्शन हो गया और वे ट्रेनिंग के लिए अमेरिका चले गए। वर्तमान में अमेरिकी कंपनी में गुड़गांव में नौकरी कर रहे हैं।
शाश्वत पांडेय आरा एवं बिहार के लिए कुछ करने की जज्बा रखते हैं एवं भविष्य में आरा के छात्रों के लिए ऑनलाइन मार्गदर्शन की योजना भी उनके पास है। इनकी मां अनामिका पाण्डेय गृहणी हैं एवं छोटी बहन दिल्ली में 12वीं की छात्रा है।
पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी
पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका
जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा यह सफलता आरा के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी कि लगन एवं मेहनत से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शाश्वत (Shashwat Pandey) को मैं बचपन से जानता हूं और उसकी प्रतिभा का मैं कायल हूं।
बधाई देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पप्पू चौबे, भीम पटेल, राजीव रंजन श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, शंभू सोनी, जय प्रकाश चौधरी, विश्वनाथ सिंह, हरेंद्र सिंह तोमर, रामसकल सिंह भोजपुरिया, निर्मल सिंह अभय विश्वास भट्ट, सुनील पाठक, अजय गुप्ता, अंशु सिंह सिग्रीवाल ने शाश्वत पांडेय को बधाई दी।
पढ़ें- किन्नर बहु अपने ससुराल पहुंची तो घर वालों के होश उड़ गए,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा