Shahpur Vaccine Center–मनरेगा भवन शाहपुर वैक्सीन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
शाहपुर वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन काउंटर पर महिलाओं की रही आपा-धापी
खबरे आपकी आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बने वैक्सीन केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शुक्रवार को एकाएक सैकड़ो महिलाओं की भीड़ सुबह-सुबह उमड़ पड़ी। काउंटर खुलने के साथ ही रेजिस्ट्रेशन को लेकर लाइन में खड़ी महिलाओं की कतार में पहले हम पहले हम को लेकर ऑफरा-तफरी मच गई।
पढ़ें- प्रयोगात्मक सुझाव देने वाले को भोजपुर पुलिस करेगी सम्मानित
महिलाओं की अत्याधिक भीड़ कंट्रोल हेतु अस्पताल प्रशासन को बुलाना पड़ा पुलिस
शाहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के पास कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी देर तक इसी तरह स्थित बनी रही। महिलाएं मानो एक दूसरे के सिर पर चढ़ कर आगे बढ जाने को तैयार हो। सोशल डिस्टेंस की सारी धज्जियां उड़ा गयी। अत्याधिक भीड़ की व्यवस्था को ले अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन पुलिस भी क्या करती पुलिस ने आने के बाद लोगो को कतारबद्ध कराया। परंतु कोई कुछ सुनने वाला नही था।
पढ़ें- अज्ञात किशोरी का शव देख परिजनों ने छात्रा के होने का किया था दावा-हैदराबाद में पकड़ी गयी
पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार
कतारबद्ध पुरुषों ने शांतिपूर्वक रजिट्रेशन करा वैक्सीन लिया
Shahpur Vaccine Center वही शाहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के पास कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पुरुषों के काउंटर पर स्थिति सामान्य रही! हालांकि पुरुषों की कतार अगल रही। कतारबद्ध पुरुषों ने शांतिपूर्वक रजिट्रेशन करा वैक्सीन लिया!
पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस