Shahpur Today – कुल 11 वार्ड पार्षदों में से 8 पार्षदों के हस्ताक्षरित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को दिया
मुख्यपार्षद व उपमुख्यपार्षद अब अकेले रह गए है-जुगनू
खबरे आपकी भोजपुर/शाहपुर: शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पर पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य परिषद के साथ-साथ उस की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई। अविश्वास प्रस्ताव नगर पंचायत की वार्ड संख्या 10 की महिला पार्षद जुगनू देवी के नेतृत्व में लाया गया। नपं के 8 वार्ड पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन दिया गया। आवेदन में मुख्य पार्षद पर नियमित रूप से बैठक नहीं कराने, संचिकाओं को बेवजह रोक कर नगर पंचायत के विकास कार्य को बाधित करने की बाते कही गई है। साथ-साथ सशक्त स्थाई समिति की बैठक भी समय नहीं कराने का आरोप लगाया गया।
मुख्यपार्षद के कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे,विरोध में एकजुट हुए वार्ड पार्षद
Shahpur Today वार्ड संख्या 10 की महिला पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद कहा कि मुख्यपार्षद व उपमुख्यपार्षद अब अकेले रह गए है। इससे समझा जा सकता है कि नपं में वार्ड पार्षदों के बीच माहौल क्या है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वार्ड पार्षदों में वार्ड 10 की पार्षद जुगनू देवी, वार्ड 1 के धर्मपाल पासवान, वार्ड 2 के मो. मुख्तार शाह, वार्ड 3 की बसंती देवी, वार्ड 6 के विवेक कुमार, वार्ड 7 की संध्या देवी, वार्ड 8 की आनंदी देवी तथा वार्ड 11 की देवान्ति देवी शामिल है। विदित हो कि शाहपुर नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड पार्षद है।
पढ़े- ब्यूटी पार्लर श्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन चंदा देवी गिरफ्तार पति फरार