jewelery shop robbery in Bhojpur- भोजपुर में ज्वेलरी शॉप लूटकांड के खिलाफ माले का धरना प्रदर्शन
अपराधियों को गिरफ्तार करे और व्यवसाईयों पर हो रहे हमले को रोके- क्यामुद्दीन
खबरे आपकी आरा शहर के गोपाली चौक स्थित ज्वेलरी शॉप लूट कांड के खिलाफ भाकपा माले द्वारा मंगलवार को प्रतिरोध सभा की गयी। अबरपुल पर आयोजित प्रतिरोध सभा के माध्यम से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी है। मार्च में लघु व्यवसाई संघ भी शामिल था। मार्च का नेतृत्व महागठबंधन समर्थित भाकपा माले आरा विधान सभा के प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी और मो फैज उर्फ राजन और बब्लू गुप्ता ने किया।
पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त
माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अतिव्यस्त गोपाली चौक पर शाम में अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसाइयों की दुकान लूट ली गयी। लूटकांड स्थल के दोनों तरफ करीब 100 गज की दूरी पर पुलिस मौजूद थी, पर हरकत में नहीं आ सकी। कहा कि भाजपा नीतीश राज में अपराध तेजी से बढ़ा है। अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं और पुलिस देखती रह जाती है।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
jewelery shop robbery in Bhojpur-माले नेता ने कहा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करे और व्यवसाईयों पर हो रहे हमले को रोके। अन्यथा एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा। माले नेता राजन ने कहा कि पुलिस व्यवसाईयों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। लघु व्यवसाई संघ के बब्लू गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा में लघु व्यवसाई संघ के संयोजक महेन्द्र सिंह, माले के मो. इजहार, रेयाजुद्दीन, मो. राज, अखतर कुरैशी, आकाश कुमार, नीरज कुमार, मो. राजा, ढेमन पड़ित और गौस राजा थे।
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया