Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeकरियरजैन कॉलेज में रंगारंग समारोह आयोजित कर बीसीए के छात्रों की विदाई

जैन कॉलेज में रंगारंग समारोह आयोजित कर बीसीए के छात्रों की विदाई

BCA students Farewellदो दिवसीय विदाई सह स्वागत समारोह सम्पन्न

खबरे आपकी आरा। एचडी जैन कॉलेज के बीसीए विभाग द्वारा छात्रों का दो दिवसीय विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा, समन्वयक डॉ. अशोक कुमार, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अजित कुमार सिन्हा एवं डॉ. पुष्पा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बीसीए के छात्रों को उनकी सफलता व सुंदर भविष्य के लिए बधाई दिया।

 पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

डॉ. ओझा ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों का कैंपस सिलेक्शन के कई कंपनी को को लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जैन महाविद्यालय से बीसीए उतीर्ण विद्यार्थी नित नवीन उपलब्धियों को हासिल कर रहें हैं। डॉ. पुष्पा द्विवेदी ने मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया  इस अवसर पर श्रेया पांडेय, उमेश पांडेय, रवि शर्मा, आंचल कुमारी, काजल कुमारी, मानसी कुमारी, रश्मि एवं मेधा माधवी ने महाविद्यालय गान व वंदेमातरम प्रस्तुत किया। वहीं कथक गुरु आदित्या के निर्देशन में प्रदर्श कला विभाग के छात्राओं में सोनम कुमारी, संजना कुमारी, स्मृति कुमारी, स्नेहा पांडेय, मीनाक्षी पांडेय व नृत्य प्रशिक्षक श्री अमित कुमार ने नृत्य नाटिका “प्रेम दीवानी मीरा” की प्रस्तुति से मीरा के कृष्ण प्रेम को जीवंत किया।

BCA students Farewell

BCA students ने साईबर क्राइम नाटक प्रस्तुत किया

वहीं बीसीए के छात्रों में अभिषेक कुमार सिंह, काजल कुमारी, सुषमा कुमारी, मेधा माधवी, प्रतीक गौरव, रश्मि मानसी, प्रियांशु ने साईबर क्राइम नाटक प्रस्तुत किया। वहीं कुमार आशुतोष, शशांक कुमार, आशा कुमारी, अभिषेक कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रवीण कुमार ने नाटक कॉलेज लाइफ प्रस्तुत किया। रितेश तिवारी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। रजनी कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी  ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। तबले पर सूरज कांत पांडेय व ढोलक पर गौरव राज ने संगत कर समां बांधा।

मशहूर गायक पवन कुमार ने कई मनमोहक गीतों को प्रस्तुत कर समां बांधा। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक उषा मैम, गौस आजम, अजय मिश्रा एवं आशुतोष पवन, कर्मी धीरज कुमार व  बीसीए के छात्रों में बबलू कुमार, विनीत कुमार, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजलि गुप्ता ने किया।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े यरवदा चरखे का हुआ लोकार्पण-गांधी जी के सपनों को साकार करने में लगे..

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular