Field Hospital को लेकर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह बोले
निरीक्षण के दौरान सीएस, डीपीएम व अस्पताल प्रबंधक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
खबरे आपकी आरा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, प्रसूति वार्ड, मॉडल टीकाकरण वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, ब्लड बैंक सहित सभी विभागों का जाएजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन, डीपीएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
इधर, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज स्वास्थ्य समिति के मंत्री यहां के जिला प्रभारी मंत्री भी है। जिसको लेकर सदर अस्पताल को अपग्रेड बनाने का प्लान हो चुका है। इसका कुछ काम चालू है और कुछ काम जाने के बाद तीव्रगति से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुये यहां पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई कर दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट भी बैठा दिया गया है। इसके साथ ही 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया गया है, जो यहां के जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जाएगा।
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
Field Hospital-उन्होंने बताया कि हमलोग जिले को 100 बेड का फील्ड हॉस्पिटल एवं कोइलवर को 50 बेड का फील्ड हॉस्पिटल देने जा रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि इसके अलावा एनआईसीयू (निक्कू) और पीआईसीयू (पिक्कू) वार्ड की जहां-जहां जरूरत होगा। उसे भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग गया है और चालू भी हो गया है। लास्ट इंस्ट्रूमेंट बाकी है, उसके बाद जगदीशपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। संख्या को बढ़ा दिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डीपीएम डॉ. रवि, हेल्थ मैनेजर कौशल दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली