Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsशाहपुर में नामांकन व संवीक्षा के बाद प्रपत्र 7 का प्रकाशन आज

शाहपुर में नामांकन व संवीक्षा के बाद प्रपत्र 7 का प्रकाशन आज

20 Panchayats of Shahpur: शनिवार को 2 बजे के बाद सभी पदों के लिए होगा प्रपत्र 7 का प्रकाशन

खबरे आपकी शाहपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए किए गए नामांकन एवं उसके संवीक्षा के बाद शनिवार को दोपहर बाद प्रपत्र 7 का प्रकाशन किया जायेगा। इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने दी।

20 Panchayats of Shahpur: निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने प्रत्याशियों के सुविधा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

20 Panchayats of Shahpur 2
Shahpur BDO

उन्होंने बताया कि शाहपुर प्रखंड के कुल 20 पंचायतों के लिए विभिन्न पदों के लिए हुए नामांकन के उपरांत नामांकन पत्रों के संवीक्षा तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के साइट पर अपलोड भी किया जा चुका है। जिसका प्रकाशन शनिवार को दोपहर बाद अपराह्न में किया जायेगा। ऐसे में किसी भी पद के अभ्यर्थी का किसी तरह की त्रुटि हो तो प्रकाशन के पश्चात उसका सुधार प्रखंड कार्यालय में कराया जा सकेगा। सभी पदों के प्रत्याशी प्रपत्र 7 के प्रकाशन के बाद मिलान कर यह सुनिश्चित कर ले कि नामांकन में उनके द्वारा दी गई जानकारी सही है।

पढ़ें: Shahpur Panchayat Election 2021- सभी पदों के लिए बने 13 काउंटर

पढ़ें: Panchayat election Shahpur-महिला प्रत्याशी ने कहा आज शुभ मुहूर्त बा

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। जिसपर प्रत्याशी किसी तरह की असुविधा को लेकर संपर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर
लवनाथ सिंह 7667513341
अशोक कुमार 9931798591
संजय पांडे 9931799389
पवन कुमार 9608557682

- Advertisment -

Most Popular