Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबड़े थानों के अनुसंधानकर्ता को 8-8 विशेष/अविशेष कांडों के निष्पादन का दिया...

बड़े थानों के अनुसंधानकर्ता को 8-8 विशेष/अविशेष कांडों के निष्पादन का दिया गया निर्देश

crime review:मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का हुआ आयोजन

खबरे आपकी आरा/बिहार: पुलिस अधीक्षक का कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले के सभी पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  गोष्ठी आरम्भ करने के पूर्व उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत आम चुनाव 2021 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गयी एवं जिलान्तर्गत आने वाले समस्याओं से एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

अन्य मासिक अपराध निवारण गोष्ठी में नवम्बर 2021 में घटित हत्या , लूट, गृहभेदन, चोरी एवं काण्डों की विस्तृत समीक्षा की गयी एवं काण्ड के अग्रतर अनुसंधान के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावे विगत 06 माह के लंबित/अनुदभेदित हत्या, लूट कांडों समीक्षा की गई।

crime review:जमानतदार का सत्यापन एवं बेल रद्दीकरण कार्रवाई की समीक्षा

crime review

भोजपुर जिले में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर विशेष रूप से हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी के काण्डों में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई करने, गम्भीर कांडों में जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों के बेल बाउन्ड/ जमानतदार का सत्यापन एवं बेल रद्दीकरण कार्रवाई की समीक्षा की गयी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

प्रथम कार्ययोजना के तहत थाना क्षेत्र के प्रमुख पाँच अपराधियों पर कार्रवाई, देशी/विदेशी शराब के बिक्री, परिवहन, भंडारण पर रोक लगाने हेतु जिलान्तर्गत गठित एएलटीएफ के अलावे गठन किये गये 05 अतिरिक्त अवैध शराबरोधी दस्ता का कारगर उपयोग एवं उसके रखरखाव पर प्रकाश डाला गया। गम्भीर काण्डों में फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी,फरारी रॉल/पुरस्कार प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

लंबित काण्डों पर नियंत्रण एवं उसके निष्पादन हेतु बड़े थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 08-08 विशेष/अविशेष काण्ड एवं मध्यमवर्गीय/छोटे थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 05-05 विशेष / अविशेष काण्ड के निष्पादन का लक्ष्य माह दिसम्बर 2021 के लिए निर्धारित किया गया।

गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हिमांशु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो राहुल सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष /ओपी अध्यक्ष भाग लिये।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular